शर्मा को ठेका दिलाने के लिए सहायक अभियंता काले ने की सारी हदें पार
क्या अब भी चुप रहेंगे मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार

चंद्रपुर :- बिजली निर्माण केंद्र के यूनिट 3 4 में कार्यरत सहायक अभियंता काले पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप एक ठेकेदार द्वारा साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर अखबार के ददमहेल स्थित कार्यालय में पत्र द्वारा लगाए गए थे। जिसमे सहायक अभियंता काले और पूर्व टेक्नेशियन शर्मा की साठ गाठ होने की जानकारी सामने आई थी। इसी आरोपों पर हमारे अखबार और पोर्टल द्वारा अनेक खबरे प्रकाशित की जा रही है। हाल ही में विवादो में घिरी भावना एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए वास्तविक मूल्य से अधिक का ठेका देने की जानकारी हमारे द्वारा प्रकाशित की गई थी इसपर मुख्य अभियंता द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई दिखाई नही दी है। पर पूर्व टेक्नेशियन शर्मा और काले एक और भ्रष्टाचार सामने आया है। जिसमे पूर्व टेक्नीशियन शर्मा को ठेका दिलाने के उद्देश से सहायक अभियंता काले ने सारी हदें ही पार कर दी है।
मामला कुछ इस तरह है की 210 मेगावॉट के बॉयलर मेंटेनेंस में निकाला गया ठेका क्रमांक 374 rfx 3000041373 इस ठेके का क्वालीफाइंग रिक्वायरमेंट (QUALIFYING REQUIREMENT) QR बदले जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। यह कारभार केवल पूर्व टेक्नीशियन शर्मा को ठेका दिलाने के उद्देश से किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस ठेके में बड़ा भ्रष्टाचार सहायक अभियंता और शर्मा द्वारा मिल कर किया गया है। जिसमे सहायक अभियंता काले का इस ठेके में ५०% का हिस्सा होने का बताया जा रहा है।
क्या मुख्य अभियंता अब भी चुप रहेंगे मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार
सहायक अभियंता काले के खिलाफ लगातार खबरे प्रकाशित करने के बावजूद मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार द्वारा किसी तरह की कार्रवाई दिखाई नही दी गई है। जिस से सामान्य नागरिकों के मन में अनेक सवाल निर्माण हो रहे है। सहायक अभियंता को इस तरह बचाना कही ना कही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना साबित होता दिखाई दे रहा है। जिस से ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठने वाले मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार भ्रष्टाचार को अंदरूनी सहकार्य करते नजर आरहे है। अब देखने यह है की क्या इस मामले में भी हमेशा की तरह सहायक अभियंता काले को बचाने का प्रयास मुख्य अभियंता गिरीश कुमारवार द्वारा किया जाएगा। या फिर भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करने वाले मुख्य अभियंता भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
उपमुख्य अभियंता डा. भूषण शिंदे ने दिए कार्रवाई के संकेत
जब सहायक अभियंता काले के मामले में खबरे प्रकाशित की गई उस के बाद बिजली निर्माण केंद्र के उपमुख्य अभियंता तथा जनसंपर्क अधिकारी डा. भूषण शिंदे से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी ऐसा उन्होंने ने कहां है।