घुग्घुस नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारी एवं कर्मचारियों का वेतन राम भरोसे

घुग्घुस : विगत कुछ महीनों से नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया. लगभग 4 महीने से अधिक समय बीत चुका है. जिससे कामगारों को आर्थिक तंगी सताने लगी है और रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग में आने वाले सामग्री खरीदने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए तुरंत नगर परिषद की ओर से वेतन भुगतान करने की मांग इन कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
कामगारों ने भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर समाचार के प्रतिनिधि संपत आरेल्ली से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई और कहा की पिछले 3 माह से नगर परिषद कार्यालय की ओर से सभी कामगारों को वेतन भुगतान नहीं किया गया. 15 मई को परेशान कामगारों ने सुबह की पाली में काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया था दोपहर 12:00 बजते बजते सीओ में इनके द्वारा मांगों का संज्ञान में लेते हुए 1 माह का वेतन भुगतान किया और 8 दिनों में बाकी वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक वेतन भुगतान का पता नहीं चल पाया और कर्जादरों, दुकानदारों, रोजमर्रा की की जिंदगी से दर-दर की ठोकरें खाने को वे सभी मजबूर हो रहे हैं. यदि आने वाले 2 दिनों के भीतर पूर्ण वेतन भुगतान नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन करने का चेतावनी फोरम द्वारा दिया गया है.
इस संदर्भ में जब घुग्घुस नगर परिषद के मुख्य अधिकारी जितेंद्र गादेवार से मुलाकात कर विषय की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया. तब उन्होंने कहां की वर्तमान में घुग्घुस नगर परिषद के कोषागार में पर्याप्त फंड उपलब्ध नहीं है जिसके कारण हम कामगारों को वेतन भुगतान कर नहीं पा सकते हैं जैसे ही टैक्स उपलब्ध होगा तब कामगारों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाएगा.