स्वच्छ भारत स्क्रैप खरीदी विक्री समिति की और से एक दिवसीय चर्चा सत्र संपन्न

चंद्रपुर :- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्वच्छ भारत खरीदी विक्री समिति महाराष्ट्र राज्य की और से चंद्रपुर शहर के नागपुर रोड स्थित दीना विश्राम गृह में एक दिवसीय चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था जिसमे चंद्रपुर जिले के तमाम स्क्रैप दुकानदारों ने हिस्सा लिया और स्क्रैप दुकान धारकों पर होने वाले परेशानियों पर चर्चा की गई। साथ ही रेलवे पुलिस की तानाशाही शहर पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में दुकानदारों पर दहशत निर्माण करना। ऐसी अन्य मुद्दो पर फोरम द्वारा संचालित स्वच्छ भारत स्क्रैप खरीदी विक्री समिति द्वारा चर्चा की गई। इस चर्चा सत्र में मुख्य रूप से फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी की उपस्थिति रही।
इस समय एड. शाकिर मलक, सपना तेलंग, मेघा करबड़े, माला उईके, आसिफ गजनी, आदिल बादशाह, गुलाम साबिर, शेख अहमद, जविद खान, इलियास खान, सत्तार शेख, गुलाम वाजिद, भोला सरकार, इलियास खान, अन्य स्क्रैप दुकानदार और फोरम के पदाधिकारी मौजूद थे।