स्थानिक अपराध शाखा की सुगंधित तंबाकू तस्कर पर बड़ी कार्रवाई
क्या वसीम जैसुख पर पहुंचेंगे कानून के हाथ

चंद्रपुर :- जिले में भारी मात्र में चल रहे अवैध सुगंधित तंबाकू तस्करी को रोकने में एक बड़ी सफलता स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर को मिली है। जिसमें लगभग ५ लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू, पान मसाला जब्त किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन द्वारा स्थानिक अपराध शाखा को जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने का आदेश दिया गया हैं। जिसपर स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे ने अलग-अलग टीमों को नियुक्त किया और उन्हें अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके चलते तारीख 08/04/2025 गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मनोरा गाँव मे स्थित एक किराये के गोदाम में बड़ी मात्रा में सुगंधित तम्बाकू जमा कर रखा है।
पुलिस ने तत्काल रूप से गोदाम में जाकर गोदाम की तलाशी ली तो उस गोदाम मे सुगंधित तंबाखू का भंडार था पुलिस ने तत्काल उस माल को जब्त किया और जब्त किये हुए माल की कीमत अंदाजा ५ (पांच) लाख रुपये है साथ ही अपराधी का नाम हरीश ठक्कर है वो बल्लारपुर रहवासी है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, पुलिस निरीक्षक अमोल कचोरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई है।
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले वासियों में एक उम्मीद की किरण जागी है। जैसे ही इस कार्रवाई को पुलिस के स्थानिक अपराध शाखा ने अंजाम दिया है। ठीक उसी तरह जिले में अपने अवैध सुगंधित तंबाकू के कारोबार फैलाने वाले वसीम, जैसुख, पर भी यह कानूनी डंडा चलने की आस जिला वासी लगाए बैठे है। क्यों कि इन्हीं के चलते पूरे जिले में सुगंधित तंबाकू का अवैध कारोबार किया जा रहा हैं।
अब देखते है पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन और स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे इन दोनोपर किस तरह अपना कानून का शिकंजा कसती है।