google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

बल्लारपुर से चंद्रपुर आने वाला सुगंधित तंबाकू जब्त

बल्लारपुर थाना प्रभारी और जयसुख की साठ गाठ से चल रही है बल्लारपुर के खुले आम सुगंधित तंबाकू की तस्करी?

चंद्रपुर:- बल्लारपुर चंद्रपुर में सुगंधित तंबाकू का कारोबार जोरो पर हैं। हाल ही में कुछ ही दिनो पहले बल्लारपुर चंद्रपुर मार्ग पर स्थित टोल नाके पर नागपुर अमरावती के दक्षता पथक द्वारा करोड़ों रुपए की सुगंधित तंबाकू की खेप पकड़ी थी। यह कार्रवाई को एक महीना भी नही गुजरा की बल्लारपुर में फिर से अवैध सुगंधित तंबाकू का कारोबार खुले आम किए जाने की जानकारी पिछले कई दिनों से सुनाई दे रही थी। और इतनी चर्चा के बावजूद भी बल्लारपुर के थाना प्रभारी के कान पर एक जु तक नही रेंगी। बताया जा रहा है की बल्लारपुर से 4 व्हीलर वाहन में भर कर सुगंधित तंबाकू चंद्रपुर लाया जा रहा था। रामनगर थाने को सूचना मिलते ही wcl के डीआरसी क्लब क्षेत्र में जाल बिछा कर आने वाली 4 व्हीलर वाहन क्रमांक एमएच 05 ए एक्स 1633 की तलाशी लेने पर इस गाड़ी में सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ। और वाहन की तलाशी के समय वाहन चालक मौके से फरार होने में कमियाब रहा। पर अब भी बल्लारपुर में रहने वाला जयसूख नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूत्र बताते है की यह माला जयसुख का है। पर अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी पृष्टि नही की गई हैं। और यह सुगंधित तंबाकू किस का है और कहा जा रहा था इसकी भी जानकारी अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा हमे प्राप्त नहीं हुई है। पर शहर में चर्चा यही हैं की यह सुगंधित तंबाकू बल्लारपुर से अपना अवैध कारोबार चलाने वाले जयसुख ठक्कर का है। आगे की जांच रामनगर थाने द्वारा की जा रही है।

हाल ही के जब्त किया गया करोड़ों का सुगंधित तंबाकू के बाद भी जिले में तंबाकू माफिया बाज नही आरहे है। बल्लारपुर थाना प्रभारी उमेश पाटिल और तंबाकू माफिया जयसुख की साठ गांठ होने के चर्चे बल्लारपुर चंद्रपुर में हो रहे है। कुछ दिनो पहले पकड़ा गया सुगंधित तंबाकू किस का था यह हमे अब तक पता नहीं चला हैं। और इसकी जांच बल्लारपुर थाना ही कर रहा हैं। शायद इसीलिए भी इस मामले का मुख्य सूत्रधार अब तक पता करने में बल्लारपुर पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला है की बल्लारपुर थाने के अफसरों द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हैं। क्यों के आने वाला सुगंधित तंबाकू जयसुख का होने की संभावना होने के वजह से इस मामले को दबा दिए जाने की चर्चा बल्लारपुर में गली नुक्कड़ पर हो रही है। साथ ही अगर थाना प्रभारी और उमेश पाटिल और तंबाकू तस्कर जयसुख़ के भी संबंध काफी करीबी होने की चर्चा भी खूब धूम मचा रहा है। और इस चर्चा पर पुलिस अधीक्षक परदेसी मौन धारे बैठे हुए है। अब देखना यह है की क्या पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में दखल सुगंधित तंबाकू माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हो पाएंगे? और साथ ही सुगंधित तंबाकू को अवैध कारोबार चलाने के लिए खाकी का अभय प्रदान करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी? जांच का विषय

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button