google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कामों की जांच कर कार्रवाई करने वरना करेंगे आंदोलन

ज्ञापन सौंप कर दी आंदोलन की चेतावनी

चंद्रपुर:- बिजली निर्माण केंद्र के अफसरों के साथ मिली भगत कर भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के उपस्थिति में बिजली निर्माण केंद्र के कार्यकारी संचालक तथा पंकज सपाटे साहब को तारीख ३१/०१/२०२३ को ज्ञापन सौंपा गया था। पर बिजली निर्माण केंद्र के अफसरों द्वारा इस ज्ञापन को नजर अंदाज कर भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ३०/०५/२०२३ को फिर से भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने २ रा ज्ञापन मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार को सौंप कर जांच की मांग की गई और साथ ही अबकी बार ज्ञापन की दखल ले कर कार्रवाई नही किए जाने पर संविधानिक रूप से बिजली निर्माण केंद्र के मेजर गेट सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी

ज्ञापन में भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ कामों की सूची फोरम के माध्यम से दी गई है जिसमे १) ५०० मेगावॉट के B M -2 में किए गए ID FAN इसका पी. ओ. नंबर CSTPS/ ४५५००१०८७० तारीख :१०/०९/२०२१
२) UNIT-८ में किए गए PA FAN इसका पी. ओ नंबर CSTPS/४५००१०२९४२ तारीख: २५/०४/२०१९
३) २१० के युनिट -३ में बी एम-१ में किए गए GRINDER HOPPER पी. ओ नंबर CSTPS/४५०००९९९४९ तारीख:०१/०३/२०१९
४) युनिट -३ में किए गए DUCT REPLACEMENT इसका पी. ओ नंबर CSTPS/४५५००११७५५ तारीख: ०७/०९/२०२१
५) CHP-D में किए गए FIRE DAMAGE पी. ओ नंबर CSTPS/४५००११५३४१ तारीख:२७/०७/२०२१ इन सभी कामों में करोड़ों का भ्रष्टाचार होने की जानकारी है। कुछ कामों में आधा काम होने पर भी पूरे पैसे महाजैनको के अफसरों द्वारा दिए जाने की जानकारी है। और कुछ कामों में तो मूल राशि से 10 गुनाह राशि बढ़ा कर दिए जाने की भी जानकारी सामने आई है। जिसपर इन कामों की जांच कर जनता के पैसे को अवैध रूप से ठेकेदार के जेब भरने हेतु इस्तेमाल करने वाले अफसरों पर फौजदारी अंतर्गत कारवाई किए जाने की भी मांग ज्ञापन में की गई है। सामान्य नागरिकों की खून पसीने की कमाई को अफसर कुछ ठेकेदार के जेब भरने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। जिस से महाजैनको जैसी संस्था को काफी नुकसान होता हैं। जिसका कही ना कही असर सामान्य नागरिकों पर ही आता है। ठेकेदार को अदा किया जाने वाला पैसा यह सीधा सामान्य नागरिकों के जेब से आता है। इसीलिए सामान्य नागरिकों के पैसे का गैर इस्तेमाल करने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिस से भविष्य में इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सके ऐसा इस समय भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button