शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई
वाहतूक नियंत्रण शाखा की विशेष मुहिम

चंद्रपुर:- वर्ष २०२२ का अंत और २३ के नूतन वर्ष के स्वागत सिर्फ चंद्रपुर में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इसी खुशी में युवा पीढ़ी द्वारा शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहने चलाते है और स्टंटिंग जैसे अनेक प्रयोग युवाओं द्वारा किया जाता है। जिस से बड़ी मात्रा में युवाओं की जीवन हानि होती है। इसी को ध्यान में रख कर वाहतुक नियंत्रण शाखा चंद्रपुर की और से ३० दिसंबर २०२२ से १ जनवरी २०२३ तक पूरे चंद्रपुर जिले में सभी जगह नाकाबंदी की जाएगी।
सभी जिले वासियों को सूचित किया गया है की कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन ना चलाए अगर कोई नशे की हालत में ऐसा करते पाया जाता है तो उसपर दंडात्मतक कार्रवाई की जाएगी ऐसा आव्हान किया। साथ ही जिले में ऐसे हादसे करने हेतु वाहतुक नियंत्रण शाखा चंद्रपुर और जिले की सभी पुलिस थाने अंतर्गत नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगो पर बड़ी मात्रा में ड्रंक एण्ड ड्राइव की विशेष मुहिम को ध्यान में रख कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए नूतन वर्ष के स्वागत के अवसर पर वाहतुक के सभी नियमों को ध्यान में रखे जिस से दुर्घटना ना हो इसकी सभी जिला वासियों ने ध्यान रखे ऐसा आव्हान वाहतुक शाखा कर पुलिस निरीक्षक प्रविण कुमार पाटिल इन्होंने किया है।