स्वच्छ भारत स्क्रैप व्यापारी संघटना की कार्यकारणी गठित
अय्यूब भाई कच्छी अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर मलक उपाध्यक्ष पद्माकर भोयर बने सचिव

चंद्रपुर :- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्वच्छ भारत स्क्रैप व्यापारी संघटना की आज चंद्रपुर के दीना विश्राम गृह में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में चंद्रपुर शहर के तमाम स्क्रैप दुकानदारों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में समिति द्वारा कोर कमिटी और सलाहकार समिति का गठन किया गया। जिसमे केवल स्क्रैप धारक ही नही अन्य तबकों में कार्य करने वाले नागरिकों का भी समावेश किया गया है। सर्व सहमति से अय्यूब भाई कच्छी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही एडवोकेट शाकिर मलक उपाध्यक्ष पद्माकर भोयर सचिव बनाए गए है। इसी के साथ अब्दुल राशिद, नजरुद्दीन काज़ी, गुलाम साबिर, वहाब काज़ी, प्यारू भाई, अब्दुल वाहिद, असलम खान, अब्दुल हमीद इन सभी का कार्यकारी सदस्य पद पर चयन किया गया।
इसी के साथ सलाहकार समिति में अय्यूब भाई कच्छी, एडवोकेट शाकिर मलक, एडवोकेट प्रीती शाह, एडवोकेट चैतन्य खड़तड़, एडवोकेट विजय देठे, वहिद शेख, पद्माकर भोयर, रकीब शेख, दीपक जैसवाल का सलाकार समिति ने चयन किया गया।
इस बैठक में अय्यूब भाई कच्छी, एडवोकेट शाकिर मलक, एडवोकेट प्रीती शाह, एडवोकेट चैतन्य खड़तड़, एडवोकेट विजय देठे, वहिद शेख, पद्माकर भोयर, रकीब शेख, अब्दुल राशिद, नजरुद्दीन काज़ी, गुलाम साबिर, वहाब काज़ी, प्यारू भाई, अब्दुल वहिद, असलम खान, अब्दुल हमीद, साबिर शेख, गुलाम सालिक, शहीद गुलाम, अन्य स्क्रैप दुकानधारक मौजूद थे।