
चिमूर :- राज्य में विधान सभा चुनाव अब चंद दिनों में खत्म होने वाले हैं। साथ ही जाहिर प्रचार सभाओं पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता मूक प्रचार के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे है। पर ऐसे में चंद्रपुर जिले के चिमूर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा खुले आम जनता को पैसों के बल पर वोट खरीदने मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से चिमूर विधान सभा क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें सावरगांव में रहने वाले आकाश नामक एक युवक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि उसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा १००० रूपये का लिफाफा दिया गया हैं।
युवक ने अरुण पाटिल नकाले और शंकर काले सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम ले कर पैसों का लिफाफा दिए जाने की बात व्हिडिओ में कही गई है।
साथ ही युवक द्वारा कहा गया कि मैं अपना मत बेचूंगा नहीं। और नागरिकों को भी पैसों की लालच में आकर मत नहीं बेचने का आव्हान किया है। पर अब इसपर जिला चुनाव आयोग द्वारा क्या खुलासा किया जाता है। इसपर सभी की नजर टिकी हुई है।