आपला जिल्हा
मोटर साइकिल चोर को शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंद्रपुर:- चंद्रपुर शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाए बढ़ती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखकर शहर पुलिस द्वारा एक विशेष मोहिम छेड़ी गई है। जिसमे महाकाली मंदिर परिसर से चोरी हुई मोटर साइकिल चोर को शहर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी अजय उर्फ भूषण अनिल शालिग्राम को महाकाली मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर १,३०,००० रूपए का माल जप्त किया गया।
सदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्रसिंग परदेशी, मा अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु मैडम, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंभोरे इनके मार्गदर्शन में की गई। स. फौ. शरीफ शेख, पोहवा महेंद्र घेसकर, विलास निकोड़े, जयंता चुनारकर , नापोशी चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इमरान खान , इरशाद खान, रूपेश रनदिवे इन्होंने की है। आगे की जांच नापोशी चेतन गज्जलवार और सचिन बोरकर ये कर रहे है।