ताज्या घडामोडी
चंद्रपुर शहर के जटपुरा वार्ड के पंजाब नेशनल बैंक सामने माता महाकाली पालकी के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट
इस दो गुटों के मारपीट मे दो महिला गभीर घायल बताई जा रही है.
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवर की और से 5 दिवसीय माता मां काली महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे अनुराधा पौडवाल,वैशाली सामंत, इंडियन आईडल नीरजन बोबडे, लखबीर सिंग लख्खा युवा कीर्तनकार सोपान दादा कनेरकर ने शिरकत की थी. तो वही 23 अक्टूबर की शाम मां काली की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसका आकर्षण रोड शो करने आई सुप्रसिद्ध गायिका ईशरत जहाँ बनी थी. पर विधायक किशोर जोरगेवर का मां काली पालकी का रोड शो 23 अक्टूबर की रात तकरीबन 10 से 11 के बिच नाकाम होते दिखाई दिया जिसमें दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दो महिला गंभीर घायल बताई जा रही है जिससे कि चंद्रपुर विधायक जोरगेवर का आखरी दिन का मां काली पालकी यात्रा का पूर्णता कार्यक्रम फेल होता नजर आया

