चंद्रपुर सिंधी पंचायत अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने समाज के साथ की गई धोखाधड़ी के निषेदार्थ सांकेतिक धरना प्रदर्शन

पूज्य सिंधी पंचयत समाज समिति रामनगर के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने 25.08.2024 को आमसभा हुई थी ऐसा चैरिटी के रिकॉर्ड में दिखाया गया है , लेकिन ऐसी कोई भी आमसभा 25.08.2024 को सिंधी समाज मे आमसभा नही हुई थी , व इस आमसभा में अध्यक्ष और पदाधिकारियो ने 250,-300 लोगो के नाम से झूठी और बनावटी हस्ताक्षर करके चैरिटी आफिस में लोग आमसभा में आए थे.
और उनके नाम की झूठी , फर्जी और बनावटी हस्ताक्षर दिखाई गई है , सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद टहलियानी व पदाधिकारियो ने बहुत ही गलत और घृणित कार्य करके सिंधी समाज सदस्यो के साथ धोखाधड़ी की गई है , सिंधी समाज के साथ कि गई धोखाधड़ी जैसे घृणित कार्य करने वाले अध्यक्ष व पदाधिकारियो के निषेदार्थ बुधवार 09.10.2024 महात्मा गांधी , बाबा साहब आम्बेडकर , क्षत्रपति शिवजी महाराज व सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल साई को मालेपर्ण करके शाम 5 बजे से 6 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन सिंधी पंचायत भवन के बाहर किया गया.
इस कार्यक्रम में किशनचंद तुरानी , जगदीश दुदानी , रामेशलाल हिंदुजा , श्रीचंद मखेजी , शेवकराम दिगवानी , मदनलाल चंदनानी , राजकुमार चिमनानी , हिमतलाल असरानी , भीमसेन असवानी , किशोर मोटवानी,कन्हयालाल गुलानी, गणेश असरानी , दिलीप चिमनानी , हरेश मानकानी , भागचंद डोडानी,अनिल आडवाणी , अनिल लालवानी , तेजभान पुरसवानी , हरेश डोडानी , रोशन हिंदुजा , विशाल गिडवानी , राकेश मंघानी, पवन तुलसियानी , करन उदासी, पपनी पंजवानी ,जितेंद्र असवानी , मनोहर रोहरा , देवेंद्र हिंगोरानी , सोनू थधवानी , जगदीश डोडानी , नितिन चंदनानी , मनीश अहुजा , त्रिकोठी , अजय झामनानी , संजय असवानी , जीतू बाधवानी , व सिंधी समाज के असंख्य मेंबर्स उपस्थित हुए , ऐसी जानकारी हरेश मानकानी ने दी