google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

घुग्गुस में रेत चोरी चरम पर, थाने के सामने पकड़ी ट्रैक्टर छोड़ी

घुग्गूस :- रेत चोरी के लिए कुख्यात घुगगुस शहर में आखिर यह सिलसिला किसकी मेहरबानी से बदस्तूर जारी है पता नही लेकिन आज फिर पटवारी ने थाने के सामने ही चोरी की रेत से भरा एक टवाहन पकड़ा तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गया. लेकिन यह वाहन कुछ ही पल में छोड़ दिया तो दोनों विभाग संदेह के घेरे में आ गए है
मंगलवार को दोपहर एक बजे के दौरान दिन दहाड़े चोरी की रेत लेकर एक वाहन जा रहा था. पुलिस को तो इसकी भनक नही लगी लेकिन पटवारी पुलिस थाना चौक में पहुंच गए. उन्होने वाहन को रोका और पूछताछ की. वाहन में भरी हुई रेती चोरी की है, इसकी पुष्टि भी होने की खबर है. पुलिस थाना पास में ही था तो इसकी शिकायत की जा सकती थी या फिर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर के गाड़ी को महसूल विभाग में जब्त कर रखा जा सकता था परन्तु बताया जाता है कि इस गाड़ी को छोड़ दिया गया.
दिन दहाड़े थाना चौक से रेत चुरा कर तस्कर जा रहे है. पटवारी खबर मिलते ही आ रहे है लेकिन कारवाई करने की हिम्मत नही कर रहे इसका मतलब यह गाड़ी किसी बड़े नेता की या उसके चेले की हो सकती है. यह बोलना गलत नही होगा कि इसमें राजस्व विभाग और पुलिस की मर्जी भी शामिल है. हर एक घंटे में बाइक और अन्य वाहनों को चालान ठोकने वाले ट्रैफिक पुलिस ऐसे में क्या करती होगी? यह सवाल अब खड़ा हुआ है.
मामला चाहे जितना दबाने की कोशिश की जाए लेकिन हमारे पास इसकी ताजा और लाइव तस्वीर हाथ लगी है जिसमे पूरी करतूत साफ साफ दिख रहि है क्या वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से इस पर कारवाई की जायेगी? ऐसा सवाल अब घुघुस की जनता कर रहि है
नाकोड़ा परिसर के रेत घाट से रेत चोरी और इससे वर्धा नदी को होनेवाले नुकसान से शहर को पहुचानेवाली क्षति का खामियाजा मासूम लोग भुगत रहे है. ट्रैफिक में बाधा, ओवर लोड से दुर्घटनाओं का खतरा, बाढ़, प्रदूषण मुफ्त में लोगो को जखड रहा है ऐसे में क्या रेत तस्करी पर पूरी ईमानदारी से रोक लगेगी? यह सोचना अब समय की मांग बन गया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button