google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

बल्लारपुर टोल नाके पर १ करोड़ ११ लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त

अन्न और औषध विभाग नागपुर के विशेष पथक ने की कार्रवाई भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने विशेष पथक का आभार माना

चंद्रपुर :- महाराष्ट्र में सुगंधित तंबाकू पर प्रतिबंध है। पर प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग आर्थिक लाभ के चलते चंद्रपुर जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते दिखाई देते है। और इसमें कुछ योगदान चंद्रपुर जिले के प्रशासन का भी है ऐसा साबित होता है। क्यों के नागपुर अमरावती यहां के विशेष पथक ने कल चंद्रपुर जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अंदाजा लगभग १ करोड़ ११ लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया है।

नागपुर अमरावती विशेष पथक को गुप्त जानकारी मिलने के बाद विशेष पथक द्वारा चंद्रपुर बल्लारपुर रोड पर स्थित टोल नाके पर घेरा बंदी कर टोल नाके से निकलने वाले ट्रकों की जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच पड़ताल के दौरान ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई। गुप्त जानकारी के मुताबिक शक के संदेह से २ ट्रक को बल्लारपुर थाने ले जाया गया। ट्रक क्रमांक MH-25-U-1211 और TS-07-UE-7208 इन दोनो ट्रकों को थाने में ले जाने के बाद ट्रक की तलाशी लेने पर दिनो ट्रकों में १ करोड़ ११ लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ।
दोनो ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है की यह ट्रक कर्नाटक से निकल कर मध्यप्रदेश TP का उपयोग कर चंद्रपुर जिले में के अलग अलग जगह पर सुगंधित तंबाकू उतरने वाला था। उसे गिरफ्तार कर बल्लारपुर थाने में जब्त कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई बल्लारपुर पुलिस कर रही है।

भारतीय आजाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने माना आभार

 

नागपुर से एक विशेष पथक आकर चंद्रपुर जिले में कार्रवाई करता है इससे बड़ी शर्म की बात चंद्रपुर जिला प्रशासन के लिए क्या हो सकती है। इस कार्रवाई के बाद हर तरफ पुलिस प्रशासन और अन्ना और औषध विभाग की सुगंधित तंबाकू तस्करों के साथ आपसी लेनदेन होने की चर्चा हो रही है। हमारी पार्टी द्वारा कुछ हफ्तों पहले ही सुगंधित तंबाकू तस्करी पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। पर चंद्रपुर जिले का संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जगह तंबाकू तस्करों को अभय देता दिखाई देता है। अब भी कुछ नही बिगड़ा जिले और भी सुगंधित तंबाकू तस्कर अभी भी बचे हुए है। जिनपर लगाम लगाना समय की मांग है। वरना वो दिन दूर नही जब चंद्रपुर जिले की युवा पीढ़ी अस्पतालो में नजर आएंगी। चंद्रपुर का हर युवा हर नागरिक सुगंधित तंबाकू का सेवन कर रहा है। ये आता कहा से है। कैसे आता है। कब आता है। इसकी जांच चंद्रपुर जिले से सुगंधित तंबाकू तस्करों का सूपड़ा साफ कर जिले वासियों के हित में कार्य करे। और यह दोनो ट्रक किस के थे और कहा जा रहे थे इसकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही नागपुर अमरावती विशेष पथक का आभार माना और चंद्रपुर जिले का अन्ना और औषध विभाग और पुलिस प्रशासन भी इससे कुछ सीखेगा ऐसी आशा व्यक्त की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button