google.com, pub-7118703508047978, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आपला जिल्हा

राष्ट्रीय एकता भाईचारा का संदेश दे रहा विधायक जीशान सिद्दीकी का स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का उद्घाटन

मुंबई – बांद्रा पूर्व मतदार संघ के कार्य सम्राट विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी के विधायक निधि से बने बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल पर स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का उद्घाटन कार्य सम्राट विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी के शुभ हाथों से शनिवार दिनांक 21 जनवरी को शाम 5:00 बजे किया गया. विधायक सिद्दीकी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन करके पूरे भारत की जनता को राष्ट्रीय एकता का आपसी भाईचारे का संदेश दिया . विधायक जीशान सिद्दीकी ने उद्घाटन की शुभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भारत देश में अनेक राज्य है हर राज्य में हर धर्म के लोग एकता भाईचारे के साथ में रहते हैं यही एकता हमेशा कायम रहे इस उद्देश्य से स्टैचू ऑफ़ यूनिटी का उद्घाटन किया गया .

इस शुभ मुहूर्त पर निर्मल नगर के पुलिस डिपार्टमेंट के थानेदार श्रीमंत शिंदे इनका शाल और बुके देकर विधायक जीशान सिद्दीकी ने सत्कार किया.
इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति में
विधायक के खाजगी पि.ए. आझम रिझवी, माजी नगरसेवक मुंबई कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी राधेश्याम चौहान , युवक काँग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष शम्स खान, जितेंद्र ठाकुर, सुभाष पातोडे, विधायक के कार्यालयीन इनचार्ज आबिद शेख, मुंबई युवा कांग्रेस का महासचिव फ़िरोज शेख, सलमान शेख, टीनू भाई, युसुफ़ माडी साहब, दानीयाल काची, ऑल इंडिया वर्कर्स कांग्रेस कमेटी महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव मुंबई अध्यक्ष पत्रकार जफर सिद्दीकी , वर्कर्स कांग्रेस कमेटी उत्तर मध्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष उसमानखान, उत्तर मध्य जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नईम शेख, सितारा शेख, अनवर कुरैशी, जाहिदाखान, एडवोकेट सुप्रिया पाठक, परेश गाला , नीलोफर काजी, शबाना शेख, सलमान शेख, शरीफ़ कादरी, आशिष चौधरी, साहिल, अहसान कादरी, रमेश पवार , श्रवण झा, दीपक साळुंके, महेश तांबे, चंद्रभान चावला,अमित भिलवारा, मुन्ना जैस्वाल
अब्दुल गफ्फार,
अब्दुल अजीज,
आरिफ अंसारी,
मजहर शेख,
उस्मान ,
सुलेमान,
फिरोज,
इबाद अंसारी
गुड्ड मुल्ला, अब्दुल गफ़्फ़ार, मजहर शेख, अमिर कुरैशी, जावेद सैय्यद, शाहिद शेख, मसिउल्ला शेख, मसरत बानो , नईम
भाई, असलम शेख जमिनी लडाई के शाकिर कुरैशी, महफूज खान , बाद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र बेसिक कॉंग्रेस, युवक काँग्रेस, एन एस यु आय कॉंग्रेस, महिला कॉंग्रेस सेवादल काँग्रेस,अल्पसंख्याक कॉंग्रेस इत्यादि पदाधिकारी ,नेते , बांद्रा विभाग के राजनीतिक, सामाजिक , संस्कृतीक , साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल ,उद्योग ,प्रशासन , पत्रकारिता, सहकारिता, पुलिस डिपार्टमेंट, आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित कार्यकर्ता , बहुत सारे सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी की मौजूदगी थी .

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button