आपला जिल्हा
पढ़ाई का संदेश दे कर मनाया गणतंत्र दिन

तारीख 26 जनवरी को सारे भारत देश मे गणतंत्र दिन बहोत ही उत्साह से मनाया जाता है इसी उत्साह से भीम आर्मी चंद्रपुर के जिल्हा अध्यक्ष ( यूवक ) मयूर गेडाम के युवा नेतृत्व में मनाया गया बच्चो को किताब पेन पेंसिल स्कूल बैग देके चंद्रपुर में भीम आर्मी ने पढ़ाई का संदेश देते हुवे उत्साह को मनाया । इस मौके पे भीम आर्मी जिल्हा अध्यक्ष (युवक) मयूर गेडाम के नेतृत्व में सुनिल गिरदक़र ,योगेश गुप्ता , सचिन विजेवर, मुन्ना शेख,विक्की शेख,ईश्वर गिरडकर, महेश गिरडकर, ज्ञानी विजेवर, बालू जागने,शाहबाज ,दीपक आसवानी,यशपाल रंगारी,रवि भट,किशोर विजेवार,दीपक यादव यदि मौजूद थे ।