घुग्घुस में रा.को.ख.म.संघ (इंटक) की भूख हडताल का आज दूसरा दिन

राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक द्वारा 28.07.2023 से 22 मांगों को लेकर इंटक संघटना के वणी क्षेत्र वर्धा वर्ली के महामंत्री श्री लक्ष्मण सादलावार जी एवं वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव रामपाल वर्मा जी द्वारा किया जा रहा है इस आंदोलन का दूसरा कोई नतीजा नहीं निकला है
आज हड़ताल के दूसरे दिन राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक के केंद्रीय महामंत्री केके सिंह एवं वणी नार्थ क्षेत्र चंद्रपुर क्षेत्र माजरी क्षेत्र के अध्यक्ष सचिव ने इस हड़ताल को समर्थन दिए श्री के के सिंह द्वारा जानकारी दिया गया है जब तक इन मांगों पूरी ना हो तब तक हड़ताल को समर्थन देंगे एवं इस हड़ताल की जानकारी इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे ऐसी जानकारी उनके द्वारा दिया गया है प्रहार संघटना के जिलाप्रभारी प्रवीण लांडगे माजी चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री श्री विजय वडेट्टीवार जी को देकर इस आंदोलन को समर्थन देने का आश्वासन उनके द्वारा भी दिया गया घुग्घुस शहर के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजू रेडी द्वारा भी इस हड़ताल की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने भी हड़ताल के पंडाल में आकर उनके द्वारा भी पूरी समर्थन कांग्रेस द्वारा दिया जाएगा ऐसी आश्वासन उनके द्वारा भी मिला है और साथ ही सदय्य कलवेनी महेंद्र हिरादेवे स्वप्निल ताजने मौजूद थे
जानकारी के मुताबिक जब तक 22 मांगे पूरी ना हो तब तक आंदोलन जारी रहेगा वणी क्षेत्र के प्रबंधन झुकाके इन मांगों को पूर्ण रूप से हासिल करने के बाद ही इस आंदोलन जारी रहेगा ऐसा आश्वासन श्री लक्ष्मण सादलावार जी द्वारा प्राप्त हुआ है और इस आंदोलन को समर्थन में आज के दिन कहीं बड़े नेतागण एवं अलग-अलग पार्टी के लोगों का समर्थन भी प्राप्त हुआ है ऐसी जानकारी सादलावार जी द्वारा दिया गया है